नानपुर. थाना क्षेत्र की नानपुर दक्षिणी पंचायत स्थित महारानी स्थान के पीछे तालाब में उपलाता अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. वहीं, पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान के लिए पुलिस आसपास के ग्रामीणों से संपर्क कर रही है. मृतक की हत्या की गयी है या उसकी मौत डूबकर हुई है यह स्पष्ट नहीं हुआ है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद कन्फर्म हो पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

