गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के रामनगर वृति टोला में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अनियंत्रित हाइवा अचानक सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल क्षतिग्रस्त होकर झुक गया. घटना के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. गुस्साए लोगों ने वाहन चालक और उसके सहयोगी को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. मारपीट में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में माझां थाना क्षेत्र के पैठान पट्टी गांव निवासी मनोज कुमार और अमृतय कुमार हैं. दोनों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़ित पक्ष ने ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट को लेकर सदर अस्पताल में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

