16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, एक घायल

कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, एक घायल

कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, एक घायल दोनों मृतक कोढ़ा के महिनाथपुर के थे रहनेवाले पोठिया थाना क्षेत्र के डुम्मर पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर हुई घटना समेली पोठिया थाना क्षेत्र के डुम्मर पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर रात्रि भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान दीपक मुखिया 25 वर्ष व बबलू कुमार ऋषि 23 वर्ष, जबकि घायल की पहचान सूरज कुमार 21 वर्ष कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव के निवासी के रूप में की गई. तीनों युवक पूर्णिया निवासी वाहन मालिक राजा शर्मा को कार से नवगछिया छोड़ने गये थे. लौटने के क्रम में डुम्मर चौक के समीप चाय पीने के लिए रूके थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में तीनों आ गये. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को आनन-फानन में समेली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दीपक मुखिया को मृत घोषित कर दिया. बबलू ऋषि की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी. सूरज कुमार अब खतरे से बाहर है. मृतक दीपक मुखिया अपने पीछे एक पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गये हैं जबकि बबलू ऋषि अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गये. घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर, हादसे की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel