पकड़ी गयी नौकरानियों में एक बर्दवान, तो दूसरी टेंगरा की
संवाददाता, कोलकाताव्यवसायी के घर में लंबे समय से काम करने के दौरान वहां से 25 लाख रुपये कीमत के सोने के गहने चुराने के आरोप में पुलिस ने दो नौकरानियों को गिरफ्तार किया है. टेंगरा थाने की पुलिस के हाथों गिरफ्तार नौकरानियों के नाम दूला बाला हाजरा एवं दुर्गा मंडल बताये गये हैं. दूला बाला बर्दवान की एवं दुर्गा टेंगरा इलाके की रहनेवाली है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि टेंगरा में एक व्यवसायी के घर से 25 लाख रुपये के जेवरात के साथ साज हजार रुपये की भी चोरी हुई थी. हाल ही में परिवार के सदस्यों ने आलमारी खोली तो गहने गायब थे. इसके बाद टेंगरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि घर में दो नौकरानियां काम करती हैं. दूला बाला हाजरा पिछले छह सालों से वहां काम कर रही है. वहीं दुर्गा मंडल वहां पिछले 11 साल से काम कर रही है. चूंकि काफी ज्यादा समय से वहां काम करने के कारण दोनों नौकरानियां घर में बेरोक-टोक कहीं भी किसी भी कमरे में आवाजाही करती थीं. इसलिए घर के सदस्यों ने आरोप लगाया कि दोनों ने ही गहने एवं रुपये चुराये हैं. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों नौकरानियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ कर चोरी हुए गहने व रुपये बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

