सोनो. एनएच 333 सोनो-झाझा मार्ग पर सोमवार को पैलवाजन के अंगनापत्थर मोड पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. घायलों की पहचान बलथर के प्रिंस कुमार व बाघाकेवाल के उदय कुमार के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

