सीवान. हुसैनगंज थाने के हबीब नगर गांव के समीप 19 सितंबर की देर शाम पेट्रोल पंप के नोजल मैन रंगीला कुमार यादव को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति महादेवा थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी पंकज मिश्रा और बिंदुसार बुजुर्ग निवासी दानिश अंसारी उर्फ सहवाज अहमद हैं. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि हुसैनगंज थाने में इस संबंध में कांड संख्या-363/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. अग्रेतर अनुसंधान के दौरान सूचना के आधार पर दोनों आरोपितों को छपिया नहर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से एक कट्टा, एक पिस्टल, चार कारतूस, एक बाइक और 520 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की छानबीन जारी है. घटना से क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं के बीच प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

