11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घेराबंदी कर पुलिस ने महुआ शराब के साथ दो बाइक सवार को पकड़ा

KAIMUR NEWS.पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भैंसहट गांव के समीप घेराबंदी कर कैमूर पहाड़ी पर स्थित मझगावां गांव से महुआ शराब की खेप लेकर आ रहे एक बाइक पर सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया.

प्रतिनिधि, चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भैंसहट गांव के समीप घेराबंदी कर कैमूर पहाड़ी पर स्थित मझगावां गांव से महुआ शराब की खेप लेकर आ रहे एक बाइक पर सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाजों में मझगावां गांव निवासी विजय यादव का पुत्र मनीष यादव और थाना क्षेत्र के मझुई गांव निवासी पारस चौधरी का पुत्र शत्रुघ्न कुमार बताया जाता है. तलाशी के दौरान बाइक पर रखे बोरे से 22 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी, जिसके बाद दोनों धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कैमूर पहाड़ी पर स्थित मझगावां गांव से देसी महुआ शराब लेकर एक बाइक पर सवार दो लोग कल्यानीपुर भैंसहट के रास्ते आ रहे हैं. इस सूचना के मिलते ही पुलिस भैंसहट गांव के समीप घेराबंदी कर बाइक सवार का इंतजार करने लगी. जैसे ही बाइक सवार नजदीक पहुंचा तो उनकी नजर सामने खड़ी पुलिस पर पड़ी, पुलिस को देखते ही बाइक मोड़कर तेजी से भागने का प्रयास किया. लेकिन, सशस्त्र बलों के सहयोग से उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया बाइक पर रखे पीले रंग के प्लास्टिक के बोरे से आधा आधा लीटर महुआ शराब से भरे 22 प्लास्टिक के थैले बरामद किये गये. जब्त शराब की कुल मात्रा 11 लीटर है. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि धंधेबाजी में प्रयुक्त बाइक से संबंधित कागजात मांगने पर दोनों ने कोई कागजात नहीं दिखाया. इसके बाद शराब सहित बाइक को भी जब्त कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel