फोटो- 25
मुजफ्फरपुर. आरपीएफ कर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति को चलती ट्रेन से उतरकर भागते हुए देखा. उसे जब पकड़ा तो वह मोबाइल चाेर राजीव कुमार निकला. उसने वैशाली एक्सप्रेस (12553) में एक यात्री का मोबाइल चुराया था. ट्रेन के प्लेस होने के बाद, टीम ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ा. उसके पास से टचस्क्रीन मोबाइल और एक खाली बैग मिला. राजीव ने बताया कि उसने यह मोबाइल ट्रेन में सो रहे यात्री से चुराया है. इसी बीच, मोबाइल पर आए कॉल के माध्यम से पीड़ित यात्री रूबी राम (बांका) की पहचान हुई, जिनका मोबाइल यात्रा के दौरान चोरी हो गया था. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि राजीव आमगोला में रहता है. आगे की कार्यवाही के लिए जीआरपी मुजफ्फरपुर को उसे दे दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

