बिस्फी. जनता को इवीएम व वीवीपैट के प्रयोग व कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से कई केंद्रों पर मतदाताओं को वोट देने की जानकारी दी गयी, ताकि सभी प्रकार की भ्रांतियों दूर हों और मतदाता पूर्ण विश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर अगले एक माह में कवर कर डेमोंस्ट्रेशन अभियान चलाना है. मतदाताओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान प्रक्रिया को सरल और सहज बनाना है. निर्धारित पंजी में निर्वाचकों की विवरणी एवं उनका हस्ताक्षर, अंगुठा का निशान संधारित की जा रही है. नागरिकों के प्रश्नों का उत्तर भी वहीं पर दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त मतदान से संबंधित जानकारी ऑडियो-वीडियो सामग्री, पोस्टर और बैनर के माध्यम से साझा की जा रही है. निर्वाचन आयोग का मानना है कि नागरिकों में इवीएम और वीवीपैट की पारदर्शी एवं सुरक्षित प्रणाली के बारे में अधिकतम जागरूकता पैदा करना, मतदाता भागीदारी बढ़ाने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए ईवीएम से मतदान कर मतदान का अनुभव प्राप्त करें तथा आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

