माधव-18
अनदेखी पर कार्यपालक अभियंता से की शिकायतमुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा व इ-रिक्शा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आरसीडी वन के कार्यपालक अभियंता से उनके कार्यालय में भेंटकर ज्ञापन सौंपा.संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू,महासचिव मो इलियास इलू के संयुक्त नेतृत्व में बताया कि जिला प्रशासन ने जब तीन पड़ाव दिये हैं तो दो में ही काम क्यों कराया जा रहा है. इइ से तीनों पड़ाव कि दयनीय स्थिति से उनको अवगत कराया और उनसे यह भी मांग की गयी कि इसका निदान एक सप्ताह में किया जाये. क्योंकि प्रशासन टेंपो व इ-रिक्शा पर जुर्माना कर चालकों को यह बता रहा है कि सभी थ्री व्हीलर को पड़ाव में लगाएं और यहीं से चलाएं. ऐसे में अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो चालक बाध्य होकर आंदोलन करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में गुड्डू,संजय, शत्रुघ्न साह, लड्डू सहनी, प्रदीप मंडल, राजीव, सत्येंद्र सहनी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

