मेजरगंज. थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम इंडो-नेपाल बॉर्डर के माधोपुर सैनिक रोड से संदेश के आधार पर तीन युवक को हिरासत में लिया है. जिसकी तलाशी लेने पर थाना क्षेत्र के बहेरा कैलाशपुर निवासी अमन कुमार के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं उसके साथी बहेरा गांव निवासी मुकेश राय व अजय कुमार के पास से एक-एक जिंदा कारतूस मिला. इस संबंध में गश्ती दल में शामिल दारोगा विजय कुमार सिंह के आवेदन पर गुरुवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. बताया कि संदेह के आधार पर सैनिक रोड से एक साथ बैठे तीनों की गिरफ्तारी की गई. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अमन के विरुद्ध हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी, एनटीपीसी एक्ट सहित अन्य मामले में मेजरगंज व पुनौरा थाना में पूर्व से सात मामले दर्ज है. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

