17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटी दुर्गा मंदिर में तीन दिवसीय डांडिया उत्सव शुरू

छोटी दुर्गा मंदिर में तीन दिवसीय डांडिया उत्सव शुरू

बुधवार की देर शाम डीएम ने किया डांडिया प्रोग्राम का शुभारंभ

पहले दिन एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों पर बच्चियों ने प्रस्तुत की डांडिया

प्रतिनिधि, लखीसराय

शहर के पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार की शाम से तीन दिवसीय गरबा-डांडिया महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ. छोटी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बासुकीनाथ तथा सचिव सुरेश ड्रोलिया की देखरेख में तीन दिनों तक यह डांडिया कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत बुधवार की शाम से की गयी. जिसका शुभारंभ बुधवार की शाम डीएम मिथलेश मिश्र तथा आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव द्वारा डीएम को माता की चुनरी पहनाकर स्वागत किया गया. जिसके बाद तीन दिनों तक चलने वाला गरबा-डांडिया की शुरुआत की गयी. इसमें बाजार के सैकड़ों बच्चियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. एक से बढ़कर एक भक्ति धुन पर डांडिया पर बच्चे और महिलाएं माता के भक्ति में लीन होकर डांडिया का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के उपाध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद गुप्ता संयुक्त मंत्री पिंटू गुप्ता अरविंद सोनी सहित छोटी दुर्गा स्थान के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों का अहम भूमिका रहा. जिसमें कृष्ण मुरारी वर्मा, बंटी डालमिया, विवेक छावड़िया, संजीव सोनी, दानी कुमार अरविंद गुप्ता, डिंपू अंशु, प्रियांशु, विजय, आदित्य, विशाल गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा. इस गरबा-डांडिया को देखने के लिए हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा हुए. पहले दिन एक से एक बढ़कर मनमोहक डांडिया की प्रस्तुति किया गया. छोटी दुर्गा मां पूजा समिति के सचिव सुरेश ड्रोलिया ने बताया कि नवरात्र के इस पावन अवसर पर छोटी दुर्गा मां के प्रांगण में भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं के लिए तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन होना है. इस तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव में बच्चों के डांडिया नृत्य सीखने का प्रशिक्षण कोरियोग्राफर रवि कुमार के द्वारा किया गया है. उनके दिशा निर्देश पर बच्चे इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कर रहे हैं. साथ ही साथ इस इंडिया महोत्सव को सफल बनाने में स्काई विजन पब्लिक स्कूल के निदेशक बबलू शर्मा तथा विद्यालय सचिव सविता शर्मा का महत्वपूर्ण भूमिका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel