17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : चोरी की बाइक व पार्ट्स संग तीन शातिर हुए गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोरों के एक गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को दबोच लिया.

बिक्रमगंज. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोरों के एक गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को दबोच लिया. यह गिरफ्तारी बिक्रमगंज, संझौली और भोजपुर जिले के हसन बाजार थाना की संयुक्त कार्रवाई में की गयी. इसमें शामिल चोरों के साथ चोरी की बाइक और उसके पार्ट्स बरामद किये गये. पुलिस की इस सफलता को जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर बड़ा अंकुश माना जा रहा है. अनुमंडल पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर धावा पुल के पास छापेमारी की गयी. इसमें बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई टोला निवासी शंभू सिंह के पुत्र अमन कुमार को चोरी की गयी होंडा साइन मोटरसाइकिल (बीआर24डब्ल्यू 0859) के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में अमन ने अपने साथियों का खुलासा किया. उसके आधार पर पुलिस ने संझौली थाना कांड संख्या-104/25 के आरोपित प्रकाश कुमार पिता कृष्णा चौधरी धनगाईं निवासी को भी पकड़ा गया. वह पेशे से मैकेनिक है और अपने गैरेज में चोरी की बाइक और पार्ट्स छुपाकर रखता था. उसके गैरेज से हीरो स्प्लेंडर प्लस (बीआर03 वाई 8726) का पार्ट बरामद हुआ. प्रकाश की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपित रवि कुमार उर्फ रविशंकर पिता छठू सिंह, निवासी धनगाईं को भी गिरफ्तार किया. उसके पास से भी मोटरसाइकिल के कई पार्ट्स बरामद हुए, जिनमें इंजन, चक्का, टैंक, हेडलाइट और साइलेंसर शामिल हैं. एसडीपीओ आइपीएस संकेत कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को जिले में सक्रिय बाइक चोरी गिरोह को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने इसमें शामिल पुलिस टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने आमजन से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. पुलिस की इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अपराधी चाहे कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच पाना उनके लिए नामुमकिन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel