मधुबन. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस तीन तस्करों को 80 लीटर देशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बारामंगरू गांव का मोहन महतो व रामदेव महतो है. वही वाजितपुर गांव का रामनाथ चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों को पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

