पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस मामले में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि थाना में एक पक्ष द्वारा एफआइआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने छापामारी करके उक्त गांव से रामशोभित राय का पुत्र हरेश राय, अमरेश राय और एक दूसरे विवाद में श्यामलाल राय के पुत्र अशोक राय को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

