8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों पर सकारात्मक पहल होगा : दीपक

रैयत विस्थापित मोर्चा के दिये 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर रोहिणी प्रबंधन ने मोर्चा के साथ रोहिणी परियोजना क्लब में वार्ता की.

प्रतिनिधि, खलारी.

रैयत विस्थापित मोर्चा के दिये 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर रोहिणी प्रबंधन ने मोर्चा के साथ रोहिणी परियोजना क्लब में वार्ता की. जिसमें रोहिणी परियोजना से प्रभावित गांव तुमांग मौजा, टोला पेट-पेट और ढूब के परिवारों के लिए सुरक्षित स्थल पर पुनर्वास की व्यवस्था करने, अधिग्रहित बची हुई जमीन के एवज में रैयत को अविलंब नौकरी देने, सर्वे कर अधिग्रहित भूमि पर मौजूद पेड़, कुआं, मंदिर, मंडप आदि का मुआवजा देने, विस्थापित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, सभी प्रभावित परिवारों को विस्थापन प्रमाण पत्र प्रदान करने, रोहिणी परियोजना में कार्यरत मजदूरों की सेवा पुस्तिका में सुधार व मेडिकल कार्ड की व्यवस्था करने, परियोजना की आठ किलोमीटर परिधि में आनेवाले गांवों में बिजली, पानी, सड़क, नाली, स्कूल व सीएसआर फंड से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, धमधमिया से खलारी सीसीएल केडी मुख्य मार्ग तक वैकल्पिक सड़क की व्यवस्था करने तथा खदान के समीपवर्ती क्षेत्रों में ब्लास्टिंग से प्रभावित घरों का सर्वे कर तत्काल मुआवजा देने की मांगों पर चर्चा हुई. बैठक में परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन भोगता ने कहा कि प्रबंधन रैयत विस्थापित के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. प्रबंधन को रैयत विस्थापित के पुनर्वास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा. तभी खदान चल पायेगा. वहीं मुकद्दर कुमार व अमृत भोगता ने कहा कि प्रबंधन पुनर्वास के मुद्दे पर गंभीरता से पहल करे. पुनर्वास सहित अन्य समस्याओं पर एक समय सीमा पर कार्य व समीक्षा बैठक होनी चाहिए. बैठक में प्रबंधन के एसओ माइनिंग जितेंद्र कुमार, एलएंडआर अधिकारी विकास चौधरी, कार्मिक अधिकारी दीपक गिरी व मोर्चा की ओर से रामलखन गंझू, विनय खलखो, लहसन भोगता, रमेशर भोगता, उमेश लोहरा, दारा सिंह, सूरज लोहरा, राजेंद्र भोगता, मनोज भोगता, राजू लोहरा, रवि भोगता, दिलीप गंझू, पन्नू भोगता, लेदवा भोगता, एतवारिया देवी, बसंती देवी, शांति देवी आदि उपस्थित थे.

रोहिणी प्रबंधन व मोर्चा के बीच 11 सूत्री मांगों को लेकर हुई बैठक

फोटो :-रैयत विस्थापित मोर्चा के साथ बैठक करते रोहिणी प्रबंधन के लोग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel