13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध अवस्था में युवक का शव ढ़ोभा से बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

सोमवार की सुबह फुलवड़िया थाना क्षेत्र के एक ढ़ोभा से एक युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया.

बरौनी. सोमवार की सुबह फुलवड़िया थाना क्षेत्र के एक ढ़ोभा से एक युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड 16 की बतायी जा रही है. मृतक युवक की पहचान बरौनी नगर परिषद वार्ड 15 शोकहारा दो महतो टोला निवासी राम विलास महतो का लगभग 19 वर्षीय पुत्र घनश्याम कुमार उर्फ बौना के रूप में किया गया है. घटना सोमवार की सुबह लगभग सात बजे की बताई जा रही है. युवक के मौत हो जाने की सूचना पर मृतक के मां और परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान देखे गये हैं जो मृतक के मौत पर सवाल खड़ा कर रहा है. और लोग आशंका जताई रहे हैं कि साजिश के तहत साक्ष्य छुपाने के लिए युवक के मौत को आत्महत्या का रूप दिये जाने की कोशिश तो नहीं की गयी. जो फुलवड़िया थाना पुलिस के लिए जांच का विषय है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने फुलवड़िया थाना और स्थानीय लोगों को सूचना दिया. फुलवड़िया थाना पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, उपेंद्र सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक बरौनी वार्ड 14 राजेन्द्र रोड स्थित एक व्यक्ति के यहां घरेलू काम करता था. घटनास्थल पर मौजूद मृतक की मां कुछ बोलने के बजाय चीत्कार मार कर रो रही थी और मौजूद लोग गमगीन थे. कोई भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा था. कुछ लोगों ने कहा मृतक युवक ने ढ़ोभा में कूदकर जान दे दी, कुछ ने कहा मामले की जांच होनी चाहिए यह आत्महत्या की घटना नहीं है. युवक का शव वार्ड 16 ढ़ोभा के पास सड़क पर ठेला साइकिल पर रखा हुआ था. फुलवड़िया थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर कानूनी औपचारिकता उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. और पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं उक्त घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं है. जो युवक के मौत पर सवाल खड़ा कर रहा है. लोगों के बीच चर्चा है कि युवक अपने मालिक जिसके यहां काम करता था उसका आभूषण चोरी कर लिया था. जिसके बारे में उसके मालिक को पता चल गया. इतना ही नहीं युवक ने जिस सोनार के यहां आभूषण बेचा था उसका भी मालिक को पता चल गया और इसी के कारण उसके मालिक द्वारा युवक को बेरहमी से पीटा गया और स्थानीय लोगों इसे ही युवक के मौत का मुख्य वजह बता रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक मृतक के कान पर जख्म के निशान और खून का रिसाव था एवं उसके बायें पैर पर घुटना के नीचे भी जख्म के निशान थे. शरीर में चोट के कारण सूजन था. युवक काला रंग का हाफ पेंट और क्रीम कलर का टीशर्ट पहने हुए था. अब पुलिस जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा कि युवक ने आत्महत्या किया या फिर उसकी पीट पीटकर हत्या की गयी. इस मामले में मालिक पक्ष से बात नहीं हो सकी है. पुलिस महकमा में भी आभूषण चोरी को लेकर मृतक युवक के साथ मारपीट किये जाने की गुपचुप चर्चाएं हैं. फिलहाल यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय है. फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी ने कहा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. सभी बिंदुओं पर गहनता से छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel