बड़कागांव. नवरात्र के दिनों में भूत भराई की परंपरा बड़कागांव प्रखंड में आज भी जीवित है. बड़कागांव प्रखंड में दुर्गा पूजा में भूत भराई की परंपरा विशेष महत्व रखता है. भक्तों का कहना है कि दुर्गा पूजा नवरात्रि के समय में ही देवासों एवं देवकारियों में 36 देवियों का वास होता है. वैसे भूत भरनी, काली पूजा, तीज पूजा, करमा पूजा, शादी-विवाह में भी भूत भराई होती है. यह परंपरा बड़कागांव के विभिन्न गांवों एवं देहातों के देवकुरियों एवं देवासो में शुरू है़ मंडप में पूजा करने के दौरान उनके पूर्वजों की आत्मा एवं 36 देवियां उनके अंदर सवार हो गयी. दुर्गा मंदिर में कई भगतों ने भूत भरायी की . पुलिस प्रशासन ने पूजा पंडालो का किया निरीक्षण बड़कागांव. प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांव के पूजा पंडालों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया. इस अवसर पर श्री मंडल के अलावा बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता सहित पुलिस बल के जवान थे. इन लोगों ने मां अंबे पूजा पंडाल, महुगाईकला सुकुलखपिया, अंबाजीता, गोंदलपुरा, हरली, नापोखुर्द एवं सांढ पूजा पंडाल का अवलोकन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

