अकबरपुर.
थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अकबरपुर और फतेहपुर में विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष कौशल पांडेय व सदरी दुर्गा समिति के अध्यक्ष कारु माली, पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार तालो मौजूद थे. उन्होंने अकबरपुर बाजार में छह दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों से मिलाकर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सभी पूजा कमेटी को मेले में सुचारु रुप से व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन के गाइडलाइन की जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पूजा समिति पंडालों में अग्निशमन जरुर रखें, जिससे किसी भी अप्रिय घटना होने पर उससे तुरंत निपटा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

