जादूगोड़ा.
यूसिल जादूगोड़ा इकाई में तैनात सीआइएसएफ यूनिट के कांस्टेबल पवन कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी (28) की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. शनिवार को क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर सामने आयी थी, लेकिन रविवार को मृतका के परिजनों ने जादूगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पति पवन कुमार पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता सुधीर महतो ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि पवन कुमार लंबे समय से खुशबू को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. शादी के बाद से ही खुशबू को उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था और कई बार इसकी जानकारी परिजनों को भी दी गयी थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जायेगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जादूगोड़ा थाना में कांड संख्या 49/25 के तहत धारा 108 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी पवन कुमार (पिता स्व. रामविलास राय, स्थायी पता: सिलाव, बिहार वर्तमान पता: यूसीआइएल कॉलोनी, क्वार्टर नंबर B/35/273) को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इधर, शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन शव लेकर गांव चले गये. वही अंतिम संस्कार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

