परता, अंबा व डुमरा पंचायत में आयोजित राजस्व महाभियान में जमा लिये गये 2300 जमाबंदी प्रपत्र औरंगाबाद/कुटुंबा. जिले के विभिन्न पंचायतों में राजस्व व भूमि सुधार महाभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान किसान जमीन के आवश्यक दस्तावेज के साथ जमाबंदी प्रपत्र जमा कर रहे है. शुक्रवार को कुटुंबा प्रखंड के अंबा, परता व डुमरा पंचायत में शिविर आयोजित की गयी. सीआइ जीतेंद्र कुमार ने बताया कि डुमरा पंचायत के शिविर में रैयतों से 911 जमाबंदी नामांतरण व उत्तराधिकार प्रपत्र जमा लिया गया. इसी तरह से परता पंचायत में 852 तथा अंबा पंचायत के 500 रैयतो ने प्रपत्र जमा किया है. सीआइ ने बताया कि लैंड कंप्यूटराईजेशन के क्रम में किसानों के जमाबंदी में किसी तरह की त्रुटि रह गयी है, तो उसे ऑनलाइन सुधार करने का प्रयास जारी है. सीओ चंद्रप्रकाश ने सभी शिविर में किये जा रहे हैं कार्यों का जायजा लिया. इस क्रम में संबंधित कर्मियों को बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि भूमि दस्तावेजों की प्रक्रिया को जनसुलभ व पारदर्शी बनाने तथा भू- विवाद की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इसके पहले महाभियान में शामिल कर्मियो ने गांव-गांव में घुम-घुम कर किसानों को जमाबंदी, परिमार्जन तथा नामांतरण का प्रपत्र उपलब्ध करा दिया है. आवेदन प्रपत्र जमा करने के पश्चात किसानों को ऑनलाइन आवेदन एक्स्पेक्ट किया गया. विदित हो कि उक्त महाभियान के दौरान खाता, प्लौट, रकबा में सुधार करने का प्रावधान तय किया गया है. मृत रैयत के परिजन वंशावली के आधार पर उत्तराधिकार प्रपत्र के माध्यम से आपसी बंटवारा करने में जुटे है. अंबा में राजस्व महाभियान के तहत आयोजित शिविर में राजस्व कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार, हरिलाल, विकास कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, नीतीश कुमार, कुंदन कुमार, अभय कुमार, अर्चना कुमारी व कोमल कुमारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

