समेकित जांच चौकी के पास हदहदवा मोड़ के समीप हुई घटना कार में फंसे चालक को ट्रक ड्राइवर ने निकाला बाहर रांची में कार की सर्विसिंग करा पटना जा रहा था चालक दमकल कर्मियों ने बुझायी आग, कार का बचा ढंचा प्रतिनिधि, रजौली. स्थानीय थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी से थोड़ी दूर पर हदहदवा मोड़ के समीप गुरुवार की रात लगभग 12 बजे एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक के चकमा देने से एक बीएमडब्ल्यू कार पलट गयी, जिससे कार में आग लग गयी. एक ट्रक चालक के सहयोग से बीएमडब्ल्यू कार में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना की जानकारी राहगीर सौरभ कुमार ने अग्निशमन कार्यालय रजौली में फोन कर दी. सूचना पाकर प्रधान अग्निक मधुरेंद्र कुमार, अग्नि चालक निशांत कुमार, अग्निक आनंद कुमार, अमरजीत राम व हीरालाल राम घटनास्थल पर पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद बीएमडब्ल्यू कार में लगी आग पर काबू पाया गया. हालांकि, इस घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. कार का सिर्फ लोहे का ढांचा बचा हुआ है. बीएमडब्ल्यू एक्स-3 संख्या 22बीएच 7874बी के चालक पटना निवासी विंदेश्वर प्रसाद के पुत्र गोविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार की संध्या 7:30 बजे झारखंड के रांची स्थित बीएमडब्ल्यू शोरूम से कार की सर्विसिंग कराकर अकेले वापस पटना जा रहा थे. इसी क्रम में हदहदवा मोड़ के समीप रजौली की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने चकमा दिया. इस कारण अपनी कार को सड़क के बायी ओर एक चक्का उतार कर बचने का प्रयास किया, किंतु कच्ची सड़क पर रहे पत्थर के कारण गाड़ी पलट गयी. मैं गाड़ी में ही फंसा रह गया. कार पलटने से आग लग गयी. पीछे खड़े रहे एक ट्रक चालक के सहयोग से कार में फंसे चालक को निकाला गया. साथ ही बताया कि बीएमडब्ल्यू कार अनुज डायरी प्राइवेट लिमिटेड धानकी मोड़, कुम्हरार, पटना के नाम से रजिस्टर्ड है. कार चालक ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत थाने में दी है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हादसे को लेकर कार चालक से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

