देवरी प्रखंड के मनकडीहा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में रविवार को पूजा कमेटी की बैठक हुई. मौके पर शारदीय नवरात्र से विजयादशमी तक मंदिर में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. नवरात्र प्रारंभ होने से पूर्व मंदिर की साफ-सफाई व रंग-रोगन पूरा करवाने पर जोर दिया गया. बैठक में जिप सदस्य विमल कुमार सिंह, पूजा कमेटी के अध्यक्ष बरजू हाजरा, सेवानिवृत्त शिक्षक बासुदेव दास, हरिकृष्ण पांडेय, दर्शन राणा, गौरीशंकर हाजरा, कैलाश राय, पवन राय, इंद्रदेव राय, जयदेव राय, रामदेव हाजरा, चंदन बरनवाल, सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार राणा, मांझो हाजरा, धपरु हाजरा, राजदेव हाजरा, शंकर राय, महेश राय, रिंकू साव, प्रदीप राम, सागर कुमार, सचिन गुप्ता, विजय पांडेय, दीपक राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

