बिहारशरीफ. बिहारशरीफ परिसदन में भारतीय जनता पार्टी, नालंदा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव एवं वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. प्रेस वार्ता के दौरान रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश और बिहार को 2047 तक विकसित बनाने के लिए संकल्पित हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को गाली दी गई, जो देश की हर मां का अपमान है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में ऐसे नेताओं को बुला रहे हैं जिन्होंने सनातन धर्म और बिहारियों का अपमान किया था. यह यात्रा वोट अधिकार यात्रा नहीं बल्कि सनातन अपमान यात्रा और बिहारी अपमान यात्रा है. रामकृपाल यादव ने वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष पर भ्रामक राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता से काम कर रहा है और सभी दलों को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई गई है. केवल माले ने 103 आपत्तियां दर्ज कराई हैं, जबकि अन्य दलों ने कोई शिकायत नहीं दी. उन्होंने कहा कि बिहार कभी बूथ कैप्चरिंग और रक्तरंजित चुनावों के लिए बदनाम था, लेकिन आज पंचायत से लेकर विधानसभा तक के चुनाव ईवीएम से हो रहे हैं और पूरी प्रक्रिया में सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल रहते हैं. फिर भी राहुल-तेजस्वी हार की आशंका में चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है. राहुल गांधी लगातार संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक परंपराओं पर प्रहार कर रहे हैं. विदेशों में भी वह भारत की उपलब्धियों का साथ देने से बचते हैं. लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी करते हुए रामकृपाल ने कहा कि लालू कभी कांग्रेस के चरणों में झुके नहीं, लेकिन तेजस्वी राहुल गांधी के पीछे-पीछे चल रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह राहुल गांधी ने कांग्रेस को कमजोर किया, उसी तरह आरजेडी का भी हाल होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जो समझदार और दूरदर्शी हैं, वे एनडीए से जुड़ें जहां विकास के साथ सम्मान भी मिलेगा. इस अवसर पर मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक रणधीर यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, अरविंद पटेल, डॉ. अशुतोष कुमार, जिला महामंत्री वीरेंद्र गोप, शिवरतन प्रसाद, अमरेश कुमार, राजू महरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास कुमार, रीना कुमारी, धीरेन्द्र रंजन, सोनू कुमार हिंदू, अमित शान, धीरज पाठक, ललन कुमार, रजनीश कुमार, आजाद कुमार, रौशन कुमार यादव, मुरली मनोहर, राजीव कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

