जमुई . नेचर विलेज के संस्थापक सह समाजसेवी निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहरों से शुरू हुई राष्ट्र गुणगान यात्रा अब गांव-गांव में पहुंचने लगी है. इस यात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. गांवों की गलियों में अब तिरंगा सम्मान की गूंज सुनाई दे रही है. महिलाएं, युवा और बच्चे तक इस यात्रा का इंतजार करते दिख रहे हैं. शुक्रवार को यह यात्रा खैरा प्रखंड के नवडीहा, बल्लोपुर, सगदाहा, भंदरा और बेला सहित आधा दर्जन गांवों से गुजरी. जहां-जहां यात्रा पहुंची, वहां स्थानीय लोगों में विशेषकर महिलाओं ने खुलकर समर्थन किया. ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर स्वतंत्रता, समानता और कर्तव्यबोध का संदेश दिया गया. यात्रा का नेतृत्व कर रहे निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र का गौरव है, जो हमें एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ता है. देश के हर नागरिक को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि यह हमें न केवल स्वतंत्रता और समानता का बोध कराता है, बल्कि कर्तव्यों की भी याद दिलाता है. उन्होंने दो टूक कहा, देश के किसी भी व्यक्ति या संस्था को तिरंगा यात्रा रोकने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसा करने वाला राष्ट्रविरोधी मानसिकता का प्रतीक है. यदि भारत को विश्वगुरु बनाना है, तो देश की नई पीढ़ी को तिरंगे के सम्मान और राष्ट्र की जिम्मेदारियों से अवगत कराना होगा. आज जरूरत है कि जात-पात और धर्म के नाम पर लड़ने वाले युवा राष्ट्र के लिए लड़ना सीखें और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें. राष्ट्र गुणगान यात्रा का मूल उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत करना है. यह यात्रा तिरंगे के माध्यम से लोगों को यह एहसास दिला रही है कि वे स्वतंत्र देश के नागरिक हैं और उन्हें ऊंची उड़ान भरने का अधिकार है.
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
यात्रा के दौरान शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. इसके उपरांत बच्चों और युवाओं को डॉ राधाकृष्णन के प्रेरणादायक जीवन की जानकारी दी.ग्रामीणों से मिल रहा भरपूर समर्थन
खैरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में यात्रा के स्वागत के लिए महिलाएं तिरंगे के साथ पंक्तिबद्ध होकर खड़ी रहीं. बच्चों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से वातावरण को राष्ट्रमय बना दिया. हर चौपाल में लोगों ने एक स्वर में कहा तिरंगे का सम्मान, हमारा अभिमान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

