17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थानीय विधायक ने मॉडल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

स्थानीय विधायक ने मॉडल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

मरीजों की समस्या पर भड़के विधायक, लापरवाह कर्मियों पर नोटिस लेने का निर्देश सहरसा. शनिवार की देर शाम स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन ने सदर मॉडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अचानक पहुंचे विधायक वार्डों व ग्रीन जोन तक घूमे. उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों से सीधे समस्याओं को सुना. इस दौरान परिजनों ने खुलकर अस्पताल प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी. मरीजों ने बताई शिकायतें वार्ड में भर्ती एक मरीज के परिजन ने विधायक से कहा कि अस्पताल में तैनात कर्मी समय पर उनके मरीज का उपचार नहीं करते. वहीं दूसरे परिजन ने शिकायत किया कि उनका मरीज दो दिन से भर्ती है. उसे हर्निया के ऑपरेशन की जरूरत है. लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कह दिया कि यहां हर्निया का ऑपरेशन नहीं होता. यह सुन विधायक डॉ आलोक रंजन भड़क गये व तत्काल अस्पताल प्रबंधक से कारण पूछा. उन्होंने कहा कि सरकार इस अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दी है. बावजूद इस तरह की समस्या क्यों आ रही है. प्रबंधक ने डॉक्टर की बात को गलत बताते कहा कि सदर अस्पताल में सभी तरह के सामान्य ऑपरेशन की सुविधा मौजूद है एवं कई अनुभवी सर्जन पदस्थापित हैं. ऑपरेशन मामले पर सख्ती विधायक ने मरीज की पूरी जानकारी लेकर अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि संबंधित मरीज की बीएसटी जांच तुरंत कराई जाय व इलाज कर रहे डॉक्टर से बात की जाय. इसके बाद अस्पताल प्रबंधक ने उस डॉक्टर से संपर्क साधा व विस्तृत जानकारी ली. थोड़ी देर बाद दो सर्जन अस्पताल पहुंचे एवं विधायक के सामने मरीज की रिपोर्ट देखकर उसके इलाज की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी. बिचौलियों के खिलाफ गुस्सा निरीक्षण के दौरान कई मरीजों ने एक और गंभीर समस्या सामने रखी. उन्होंने कहा कि मॉडल अस्पताल में निजी अस्पतालों के बिचौलियों का बोलबाला है. इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक चौबीसों घंटे बिचौलिये सक्रिय रहते हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बिचौलिये मरीजों को बाहर भेजते हैं. जहां उनसे हजारों रुपये वसूले जाते हैं. जबकि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है. विधायक ने दिए कड़े निर्देश इन शिकायतों पर विधायक ने नाराजगी जताते अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि मरीजों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर हो एवं जो भी कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं उन पर नोटिस जारी करें. साथ ही उन्होंने कहा कि बिचौलियों के अवैध नेटवर्क पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं. जिससे गरीब मरीजों को मुफ्त उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सके. मरीजों को दिलाया भरोसा निरीक्षण के अंत में विधायक ने आश्वासन दिया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि मॉडल अस्पताल जिले का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है. यहां की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वे खुद लगातार निगरानी रखेंगे. वहीं मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel