दुगदा. दुगदा कोल वाशरी के सामुदायिक भवन प्रांगण में रविवार को विशाल करमा महोत्सव का आयोजन हुआ. करमैती बहनों ने पारंपरिक वेशभूषा में जावा की परिक्रमा करते हुए नृत्य किया. चंद्रपुरा प्रखंड की छह पंचायतों से करमा अखरा पहुंचे और सभी ने बारी-बारी से नृत्य कला का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव रौशन महतो, जिला प्रभारी कमलेश महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, मुकेश सिन्हा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के ब्लाॅक टू एरिया सचिव धनंजय महतो भी मांदर की थाप पर झूमे. कलाकारों ने झूमर, नेटूवा, खेमटा सहित कई पारंपरिक नृत्य व गीत प्रस्तुत किये. सांसद ने कहा कि करमा पर्व झारखंड की सभ्यता, संस्कृति और परंपरा की पहचान है. इसे सहेजना के उद्देश्य से यह आयोजन सराहनीय है. आयोजन में रौशन महतो, उमेश महतो, ठाकुर प्रसाद महतो, राजेश महतो, लखेंद्र नाग, गणेश सोरेन, राज किशोर तुरी, विशाल मंडल, सागर साव आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

