पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी को लिया हिरासत में
प्रतिनिधि, भभुआ सदर
दुकान लगाने और साफ – सफाई के विवाद को लेकर शहर के एक स्वर्ण व्यवसायी ने बगल के आभूषण कारीगर के बेटे की पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया. घायल युवक वार्ड संख्या 17 निवासी रामराज प्रसाद का बेटा विकास बताया जाता है. युवक को गंभीर हालत में परिजन वाराणसी लेकर गये, जहां उसका ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर इलाज चल रहा है. इधर, सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले स्वर्ण व्यवसायी को हिरासत में लिया है. मामले में घायल युवक के पिता ने थाने में आवेदन देकर बताया कि बाजार में उसका पप्पू सेठ, पिता कल्लू सेठ की दुकान के बगल में आभूषण कारीगरी की दुकान है. दुकान लगाने को लेकर अक्सर पप्पू सेठ उनके साथ गाली-गलौज करता है. गुरुवार को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच पप्पू सेठ उसके साथ गाली गलौज और झगड़ा करने लगा. इस बीच उसका बेटा 18 वर्षीय विकास कुमार आया तो वो और उसके साथ रहे चार अज्ञात लोगों ने उसके बेटे की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिससे उसका बेटा बेहोश होकर गिर गया. आनन- फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां उसके सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर, मामले में पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

