17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरएम ने अभयपुर, धनौरी व उरैन स्टेशनों की सुविधाओं का लिया जायजा

डीआरएम ने अभयपुर, धनौरी व उरैन स्टेशनों की सुविधाओं का लिया जायजा

पीरीबाजार/कजरा. पूर्व रेलवे मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने जमालपुर-किऊल रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया. बुधवार को उन्होंने अभयपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया, जहां पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार, स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य आलोक कुमार, मुरारी कुमार और बरियारपुर मुखिया अभिषेक राज ने अंगवस्त्र और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. डीआरएम ने करीब आधे घंटे तक स्टेशन का निरीक्षण किया व पेयजल की व्यवस्था की जांच की. वह इससे संतुष्ट दिखे. साथ ही पुराने पैदल पुल को नया बनाने की बात कही. उन्होंने बताया कि तीन करोड़ 22 लाख 75 हजार रुपये की लागत से अभयपुर स्टेशन का विकास कार्य जारी है. इसमें प्लेटफॉर्म का विस्तार, सरफेस एरिया का सौंदर्यीकरण, आकर्षक फवारा निर्माण व अमृत भारत स्टेशन योजना के तर्ज पर कार्य शामिल है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन भवन और निर्माणाधीन आरपीएफ बैरक का भी जायजा लिया तथा अभियंताओं को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व सोमवार को डीआरएम ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ धनौरी व उरैन रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, प्रतीक्षालय की व्यवस्था और प्लेटफॉर्म की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने रेलकर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी गयी. पटरियों, स्लीपरों व सिग्नल प्रणाली की स्थिति का गहन आकलन किया गया. निरीक्षण के दौरान डीओएम अमरेंद्र कुमार मौर्य, सीनियर डीसीएम अंजन, डीईएम रत्नेश कुमार, डीएसटीई राजेंद्र कुमार, स्टेशन प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा, अविनाश सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel