लक्ष्मीपुर. प्रखंड में चल रहे राजस्व महा अभियान को लेकर द्वितीय शिविर तिथि का निर्धारण किया जा चुका है. उक्त जानकारी देते हुए सीओ रविकांत ने बताया कि जो रैयत प्रथम शिविर में अपने जमाबंदी सुधार के कागजात अबतक नहीं जमा कर पाये हैं. वैसे रैयत हर पंचायत में लगने वाले द्वितीय चरण के शिविर में अपने-अपने जमाबंदी से संबंधित कागजात जमाकर जमाबंदी में सुधार करा सकते हैं. द्वितीय चरण की तिथि इस प्रकार से है. हरला तथा दिग्घी पंचायत में 18 सितंबर, मड़ैया में 27 सितंबर, गौरा तथा मोहनपुर में 15 सितंबर, आनंदपुर में 17सितंबर, पीडरौन तथा काकानचौर में 08 सितंबर, चिनबेरिया तथा खिलार में 05 सितंबर, नाजारी में 12 सितंबर, मटिया में 10 सितंबर, तथा काला पंचायत में 20 सितंबर को शिविर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

