13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज विकास के लिए बेहतर रोड की कनेक्टिविटी जरूरी : सुमित

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में सोमवार को लगभग 15 करोड़ की लागत से 11 सड़कों के निर्माण की शुरुआत हुई.

सोनो. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में सोमवार को लगभग 15 करोड़ की लागत से 11 सड़कों के निर्माण की शुरुआत हुई. सूबे के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सभी 11 सड़कों के निर्माण के लिए फीता काटकर कार्यारंभ किया. पक्की सड़क के निर्माण होने को लेकर ग्रामीणों में खुशी दिख रही थी. मंत्री सुमित सिंह ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि इन सड़कों के बनने से स्थानीय लोगों को न केवल सुगम यातायात मिलेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और आसान होगी. यह निर्माण कार्य क्षेत्र के हर गांव, टोले और कस्बे को मज़बूत आधारभूत संरचना से जोड़ने के हमारे संकल्प को बल देगा. मैं बिना रुके क्षेत्र में विकास कार्य को आगे बढ़ा रहा हूं. क्षेत्र में बदलाव स्पष्ट दिख रहा है. दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सड़क बनने से वहां का जीवन बेहद सुगम होगा. गांवों में तेज विकास के लिए ऐसे बेहतर रोड की नेक्टिविटी जरूरी है. यातायात सही रहेगा तो अन्य सुविधाएं भी तेज गति से आयेगी. उन्होंने कहा कि सड़क के अलावे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, कृषि सभी क्षेत्र में काफी काम किया गया है. आगे भी और विकास कार्य निर्विघ्न जारी रहेंगे. मैं जिस योजना का कार्यारंभ करता हूं उसके उद्घाटन का भी सौभाग्य मुझे मिलता रहा है. बस ऐसे ही आपलोगो अपना प्यार, आशीर्वाद और सहयोग बनाए रखेंगे.

इन सड़कों के निर्माण का हुआ कार्यारंभ

– चरकापत्थर सारेबाद रोड नियर सरकंडा गांव से मुस्लिम टोला से यादव टोला तक पथ

– लालीलेबार भेलवा मोहनपुर रोड के पूजा रनत उद्योग से लालीलेवार भेलवा मोहनपुर रोड पननमा यादव टोला तक पथ- टहकार टोला से बाबा स्थान पंडित टोला तक पथ- चरकापत्थर बंदरमारा आरसीडी रोड से बसउआ विशनपुर रोड तक पथ- विशनपुर चरकापत्थर आरसीडी रोड से विशनपुर भलसुमिया रोड तक पथ- अगहरा बंदरमारा रोड से बंदरमारा तक पथ- महेश्वरी बंदरमारा रोड से भेलुआ साव टोला तक पथ- नैयाडीह गांव से निमाटिलहा तक पथ एवं पुल निर्माण – झाझा सोनो पीडब्लूडी रोड पैलवाजन काली मंदिर से पैलवाजन यादव टोला नियर चिमनी भट्ठा तक पथ- सोनो झाझा एनएच 333 मेन रोड नियर पैलवाजन गांव से कटियारी बिंझी तक पथ- सरधोडीह से अमीकोलिया आरसीडी रोड नियर फोकसा आहर से छप्परडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय तक पथ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel