प्रतिनिधि, खलारी.
चूरी दक्षिणी पंचायत के होयर गांव में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सेवा केंद्र का उदघाटन मुखिया मलका मुंडा ने फीता काटकर किया. कहा कि जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के तहत केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने आदि कर्मयोगी अभियान शुरू किया है. आदि कर्मयोगी सेवा केंद्र सिंगल विंडो सिस्टम से काम करेगा. जनजातीय परिवारों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. अभियान का उद्देश्य आदिवासी बहुल क्षेत्रों में समावेशी विकास करना बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना और सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. साथ ही विशेष ग्रामसभा आयोजित की गयी. ग्रामसभा में उपस्थित पंचायत सचिव बिपिन वर्मा व कनिष्ठ अभियंता प्रेमचंद मुर्मू ने सरकार की विभिन्न योजनाओं और लाभों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका रुपा देवी, अंजु देवी, जलसहिया सुनिता देवी, सहिया सबीता देवी, रामवृक्ष मुंडा, बिनय मुंडा, छब्बी लोहरा, धनी मुंडा, बिरेंद्र मुंडा, अजय मुंडा, विकास यादव, राजू यादव, मनोहर लकड़ा, उषा देवी, मुनिता देवी, संगीता देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.24 खलारी 04 : सेवा केंद्र का उदघाटन करते पंचायत मुखिया मलका मुंडा व अन्य लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

