47 सदस्यीय कमेटी का गठन, विजय पासवान बने धनबाद नगर सचिव
धनबाद.
भाकपा माले धनबाद नगर का सम्मेलन रविवार को गांधी रोड स्थित कमलोदय भवन में हुआ. अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली नकुल देव सिंह, राणा चटराज और मोनाज अख्तर ने की. संचालन विजय कुमार पासवान ने किया. मुख्य वक्ता पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के पास कोई जनमुखी या विकासमुखी एजेंडा नहीं है. सरकार बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को उछालकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है. संविधान को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है. इसके खिलाफ जन आंदोलन करने की जरूरत है. वहीं जिला सचिव बिंदा पासवान ने कहा कि मोदी सरकार का दो करोड़ रोजगार देने का वादा जुमला साबित हुआ है. वरिष्ठ नेता हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई तेज करनी होगी.47 सदस्यीय कमेटी का गठन
सम्मेलन में 47 सदस्यीय नगर कमेटी का गठन किया गया. इसमें विजय कुमार पासवान को धनबाद नगर सचिव चुना गया. इस दौरान मो. अनवर अहमद और बबन पासवान ने सीपीआइ छोड़ भाकपा माले की सदस्यता ली. सम्मेलन को सुभाष चटर्जी, सुभाष प्रसाद सिंह, हिमांशु मंडल, दिलीप राम, अजय महतो, भूषण महतो, राम प्रकाश महतो, दिलीप रवानी, गुड्डू रजक, नरेश पासवान, कल्याण घोषाल, जयदीप बनर्जी, विश्वजीत राय, राजेश वर्मन, विकास साव, जगदीश साव, टोनी बनर्जी, बादल सरकार, कल्याण चक्रवर्ती, लक्ष्मी देवी, अरविंद तिवारी, यमुना शर्मा, भोला ताम्रकार, औरंगजेब खान, रंजीत दास, संतोष रवानी, गणेश दास, उमेश पासवान, सुरेश पासवान, सरोज देवी, अजय भुईया, मंजु देवी, मालती देवी, कुसुम देवी, लीलाधारी रजक, मानिक चंद्र नोनिया और सुमित्रा देवी आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

