Dhanbad News : गत गुरुवार को सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा बाई क्वार्टर दामोदर नदी छठ घाट में बही बाई क्वार्टर आंबेडकर कॉलेनी निवासी 12 वर्षीया संध्या कुमारी का शव पांचवें दिन सोमवार को मिला. शव बंद पांच नंबर बालू बंकर के निकट टासरा घाट में झाड़ियों में फंसा मिला. दामोदर के टासरा घाट के निकट शव की सूचना पर गोशाला ओपी पुलिस पहुचीं और संध्या के परिजनों को शव के शिनाख्त के लिए सूचना दी. मृतक का भाई रोहित कुमार ने शव की शिनाख्त की. गोशाला ओपी प्रभारी सत्यानंद कुमार ( प्रभार) ने बताया कि पांच दिनों तक पानी में रहने के कारण शव पूरी तरह विकृत हो गया है. दुर्गंध आर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. ज्ञातव्य है कि गुरुवार को मोहलबनी में दामोदर नदी के तेज प्रवाह में छह लड़कियां बह गयी थी. उनमें चार लड़कियों को स्थानीय लोगों ने तत्काल बचा लिया था. पांचवीं लड़की रुक्मिणी कुमारी का शव उसी दिन गोताखोरों ने दामोदर नदी से निकाला था. संध्या कुमारी की खोज में एनडीआरएफ की टीम भी लगी थी, जिसे सफलता नहीं मिली थी. पांचवें दिन संध्या का शव मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

