लखीसराय. केआरके मैदान में विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय द्वारा आहूत की गयी, जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा व डीएम मिथिलेश मिश्र ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकास कार्यों तथा गरीब कल्याण के माध्यम से विकसित भारत की नींव रखी गयी है. केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक प्रभावशाली उपलब्धियां प्राप्त की गयी हैं, 81 करोड़ लोगों को अनाज उपलब्ध कराया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से चार करोड़ लोगों को आवास प्राप्त हुआ है. चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें विशेष रूप से बिहार के विकास के आयामों को चित्रों द्वारा प्रस्तुत किया है. उन्होंने प्रदर्शनी को आम जनता के लिए उपयोगी बताया तथा लखीसराय की आम जनता से इसका अवलोकन करने की अपील की. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंर्तगत पौधरोपण किया. उनके द्वारा विकसित भारत विकसित बिहार हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ की गयी. डीएम ने चित्र प्रदर्शनी का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि इसमें बिहार के विकास की गाथा चित्रों द्वारा प्रस्तुत की गयी है. सीबीसी पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ ने सभी अतिथियों का स्वागत तथा विषय प्रवेश करते हुए कहा कि इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा किए कार्यों को दिखाया जा रहा है. इस अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसके माध्यम से विकसित भारत बनाने का संदेश दिया गया. सेवा पखवारा के अवसर पर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया. जागरुकता कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एसएसबी, सीआरपीएफ, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, डाक विभाग, लीड बैंक सहित अनेक विभागों के स्टॉल भी लगाये गये हैं तथा आम जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा विजेताओं को कार्यक्रम स्थल पर ही पुरस्कृत किया गया. मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी नवल किशोर झा, ग्यास अख्तर, सुदर्शन किशोर झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

