फोटो फ्लैग मार्च में शामिल सीओ, थाना प्रभारी तथा अन्य कुड़ू. दुर्गा पूजा को प्रखंड क्षेत्र में अमन तथा भाईचारा भरें माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. शुक्रवार को प्रखंड प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था से आमजनों को अवगत कराया. प्रभारी बीडीओ सह सीओ संतोष उरांव ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड प्रशासन मुस्तैद हैं. सभी संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की कड़ी नजर हैं. किसी भी तरह का सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर पुलिस की विशेष टीम निगरानी कर रही है. अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शहरी क्षेत्र में निकलने वालें शोभायात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जायेगी. निर्धारित रुट से ही प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. सभी संवेदनशीलता स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. अफवाहों पर ना तो ध्यान दें ना ही बगैर जांच किये किसी वायरल पोस्ट को दूसरे ग्रुप में पोस्ट करें. फ्लैग मार्च में सभी दंडाधिकारी सहित कुड़ू थाना के हेमंत कुमार, विजय कुमार सामड, अविनाश सिंह, लवकुश सिंह, सुनील कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस अधिकारी तथा जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

