पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का पांच माह पूर्व घर से अपहरण कर लिया गया था. घरवाले उसकी बरामदगी के लिए परेशान थे. अपहृत लड़की के दादा विशुनी पासवान का आरोप है कि इस घटना को लेकर वह थाने का चक्कर काट रहे थे. लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी तीन दिन पहले इस घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी है. उनका आरोप है कि पड़ोसी नरेश पासवान के पुत्र अवधेश कुमार ने पोती का अपहरण किया है. उन्होंने धमकी देने का भी आरोप लगाया है. अपहृता के माता और पिता बाहर रहते हैं. वह लड़की दादा के साथ घर पर रहती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

