18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह सितंबर को समारोह आयोजित कर सम्मानित किये जायेंगे शिक्षक

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

इस खबर को प्रमुखता से लगा देंगे

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठकफोटो नंबर-108- बैठक में शामिल विद्यालय संचालकअंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा के बभंडिह स्थित प्रोग्रेसिव शिक्षक संस्थान में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक की गयी. संघ के जिलाध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन वेद प्रकाश तिवारी ने किया. बैठक में कुटुंबा के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंड के संघ से जुड़े निजी विद्यालय के संचालक शामिल हुए. इस दौरान विद्यालय संचालन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी तथा बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम करने को लेकर सभी सदस्यों से विचार मांगा गया. संघ के सदस्यों ने अपने विचार को रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया. कहा की बेहतर शैक्षणिक महौल बनाये रखने के लिए सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण जरूरी है. प्रशिक्षण से शिक्षकों के शैक्षणिक कला में निखार आता है. इस क्रम में संघ मजबूत व सशक्त बनाने रखने तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल का विशेष योगदान देने पर जोर दिया गया. जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव ने उपस्थित सभी विद्यालय संचालक से यू डैस प्लस व ई संवर्धन पोर्टल पर सभी तरह की जानकारी अधतन करने को कहा. इसके साथ ही विद्यालय के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बारे में भी जानकारी दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि विभाग द्वारा द्वारा पोर्टल के माध्यम से कई तरह की जानकारियां मांगी जाती है, हम सभी को तत्पर रहने की जरूरत है.

सम्मान समारोह में कुटुंबा के साथ-साथ नवीनगर के शिक्षक भी होंगे शामिल

बैठक के दौरान कुटुंबा एवं नवीनगर प्रखंड द्वारा संयुक्त रूप से गुरु सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समारोह में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके साथ ही शिक्षा विभाग से जुड़े कई अधिकारी एवं प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. अध्यक्ष ने कहा कि निजी विद्यालय के शिक्षक काफी अल्प मानदेय पर शैक्षणिक कार्यों का निर्वहन करते हैं. उनके लिए शिक्षक के रूप में सम्मान ही सब कुछ होता है. कुटुंबा एवं नवीनगर प्रखंड के विद्यालय संचालक द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का लिया गया निर्णय काफी सराहनीय पहल है. इस कार्यक्रम में जिला कमेटी द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 200 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही शिक्षाविद् व अन्य आगत अतिथियों को भी सम्मानित किया जायेगा. बताया कि कार्यक्रम के गुरू के सम्मान के प्रति समर्पित होगा. बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्याम नारायण कुमार, कुटुंबा प्रखंड सचिव दिनेश प्रसाद कश्यप, कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, देव कुमार पांडेय, धनेश कुमार, बैजनाथ मेहता, विनय कुमार मेहता ,डॉ अशोक कुमार, टिंकू कुमार तिवारी, ओम प्रकाश कुमार, रौशन कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद मोहसिन अख्तर, देवकुमार, उज्ज्वल रंजन, सुरेश कुमार दूबे, संजय कुमार, बृज मोहन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, जनेश्वर पाण्डेय, श्याम कुमार, लौकेश दुबे, मो साबीर हुसैन, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel