19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विवि के अतिथि शिक्षकों को दो माह से नहीं मिला वेतन

टीएमबीयू में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को दो माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है

टीएमबीयू में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को दो माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर अतिथि शिक्षकों में आक्रोश बढ़ रहा है. दूसरी तरफ टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के वित्तीय वर्ष 2025-26 के मानदेय भुगतान के लिए एकाउंट में राशि निर्गत किये जाने के कारण अतिथि शिक्षकों के जुलाई तथा अगस्त का भुगतान नहीं किया गया है. इस बाबत संघ के अध्यक्ष ने बुधवार को विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे व वित्त पदाधिकारी ब्रजकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान का आग्रह किया है. कहा कि यथाशीघ्र अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया, तो उन सबों का दशहरा फीका रह जायेगा. एक ओर स्थाई शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सितंबर के वेतन भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है, तो दूसरी तरफ अतिथि शिक्षक जुलाई से ही मानदेय भुगतान नहीं होने से परेशान हैं. वहीं, वित्त पदाधिकारी ब्रजकिशोर प्रसाद ने कहा कि शिक्षा विभाग से बात की है. वहां से कहा गया कि अतिथि शिक्षकों के मानदेय की जितनी राशि सैलरी एकाउंट में गई है, उसमें से स्थायी शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सितंबर माह के वेतन के लिए स्वीकृत राशि में से उतनी राशि काटकर अतिथि शिक्षकों के एकाउंट में डाल दिया जाये. दुर्गापूजा के पूर्व बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel