टीएमबीयू के पांच अधिकारियों व शिक्षकाें पर अतिथि शिक्षक की नियुक्ति समेत अन्य मामलों में धांधली में शामिल रहने के आराेप से जुड़ी फाइलें प्रभारी कुलपति प्राे विमलेंदु शेखर झा काे साैंप दी गयी है. ये सभी पांच अधिकारी व शिक्षक पूर्व कुलपति प्राे जवाहर लाल की टीम में शामिल थे. संगठन सजग युवा के प्रतिनिधि रवीश रवि ने प्राे लाल के समय की गयी वसूली की शिकायत राजभवन से शिकायत की थी. राजभवन के रिपाेर्ट मांगे जाने पर विवि के प्रभारी कुलपति ने रजिस्ट्रार से उन मामलाें से जुड़ी फाइलें मांगी थी, जो भेज दिया गया है.
दरअसल, ज्योति विहार कॉलोनी सह सजग युवा प्रतिनिधि रविश रवि ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में लेन-देन का लगाया आरोप लगाया है. साथ ही, विवि में स्थानांतरण व अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर लेन-देन व संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों का समय अवधि विस्तार के लिए भी पांच से दस हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया है. रविश रवि ने परीक्षा विभाग में भी धांधली का आरोप लगाया है. आवेदनकर्ता ने विवि में फाइल निष्पादन को लेकर भी गंभीर आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

