अलीगंज. अलीगंज प्रखंड में शिक्षक दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. सरकारी एवं निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, सामाजिक संगठनों और सरकारी कार्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षक सम्मान समारोह और केक काटकर भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई. अलीगंज स्थित नमन विद्या पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्यापीठ कॉन्सेप्ट स्कूल, फीनिक्स वर्ल्ड स्कूल, संत मेरी स्कूल, आनंद विद्या निकेतन, डीएमसी स्कूल सहित अन्य स्कूलों में शिक्षकों को सम्मानित किया गया. बच्चों ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और शिक्षण दर्शन पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरु की महत्ता को रेखांकित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

