वीरपुर. शिक्षक दिवस के मौके पर बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूल के साथ साथ कोचिंग संस्थानों में शुक्रवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में भगवानपुर पंचायत के समदा स्थित देशरत्न एकेडमी के परिसर में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती समारोह सह बिहार लेनिन जगदेव बाबू की शहादत दिवस समाज के गणमान्य व्यक्ति तथा विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र- छात्राओं के साथ मनाया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत भगवानपुर पंचायत के मुखिया चन्दन राम, विद्यालय के निदेशक-शैलेन्द्र प्रसाद यादव, प्राचार्य बीरेन्द्र कुमार सिंह, वरीय शिक्षक सत्येन्द्र नारायण सिंह, मिथिलेश सिंह, अमरेखा मंडल, पूनम कुमारी, नीलू यादव, रोगन कुमार, जयकान्त कुमार सदानन्द पासवान, खुशबू कुमारी, गोमा कुमारी, राधा कुमारी, प्रमोद कुमार साह, रामचन्द्र बौद्ध, रामलखन भारती, अशोक मेहता, श्याम मलाकार, सुरेन्द्र यादव, जवाहर ऋषिदेव आदि ने भाग लिया. वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीया तथा तृतीय करने वालों को विद्यालय प्रशासन द्वारा कुल 21 प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

