Motihari : रक्सौल. स्थानीय बीआरसी में बीइओ ब्रजेश कुमार कुशवाहा ने सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों बीच टैबलेट वितरण किया गया. इस मौके पर कुल 127 स्कूलों के विद्यालय प्रधानों के बीच 269 टैबलेट बांटे गए. इस आशय की पुष्टि करते हुए बीईओ ब्रजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग कटिबद्ध है. इसी कड़ी में बच्चों को गतिविधि आधारित नवाचारी शिक्षण कौशल सहित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग शिक्षण के लिए शिक्षकों को यह सुविधा प्रदत्त किया गया है. इससे शिक्षक- छात्र उपस्थिति भी ऑन लाइन होगी. विभाग प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षकों व शिक्षिकाओं के साथ छात्र- छात्राओं के शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर एचएम मनोज कुमार, राजेश प्रसाद, अरबिंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव, बृजकिशोर प्रसाद, जवाहिर प्रसाद, आराध्या कुमारी सहित अन्य ने अपने- अपने विद्यालयों का टैबलेट प्राप्त किया. मौके पर निशांत कुमार सिंह, मनीष कुमार, मनोज कुमार, अरबिंद दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे. बता दें कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में दो दो व मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में तीन-तीन टैबलेट दिये गए. इसके लिए अलग अलग सीम भी प्रधान शिक्षकों व प्रधानाध्यापक को लेना पड़ा. अब इस टैब से ही बच्चों की हाजरी भी बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

