12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैरगनिया में छात्रों का हंगामा, स्कूल में की तोड़फोड़, बेंच-डेस्क फूंका

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पचटकी राम में गुरुवार को कुव्यवस्था का आरोप लगाकर छात्रों ने हल्ला हंगामा किया तथा तोड़फोड़ व आगजनी की.

बैरगनिया. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पचटकी राम में गुरुवार को कुव्यवस्था का आरोप लगाकर छात्रों ने हल्ला हंगामा किया तथा तोड़फोड़ व आगजनी की. इसमें उपस्कर को नुकसान पहंंचा है. छात्रों ने स्कूल के एचएम के विरोध में नारेबाजी भी किया. मुखिया व प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग को आक्रोश को नियंत्रित कर लिया गया. इधर, राज्य सरकार के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, मुखिया अजित कुमार की सूचना पर बीडीओ सुनील कुमार गौड़ स्कूल पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया. छात्रों ने उन्हें बताया कि 200 परीक्षार्थियों में महज 50 प्रश्नपत्र का वितरण किया गया. जब बुधवार को हंगामा किया तो एचएम विजेंद्र कुमार ने बिना परीक्षा के ही सभी को अच्छे अंक से पास करने की बात कही, जिसे खारिज कर दिया गया. गुरुवार को जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो एचएम नदारद थे और यह कह कर परीक्षा बंद कर दी गयी थी कि सभी को पास कर दिया जाएगा. तब परीक्षार्थियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया एवं उपस्कर को सड़क पर निकालकर आग लगने लगे. ग्रामीणों ने भी स्कूल में अराजकता का आरोप लगाया है. स्कूल के अध्यक्ष व सचिव का आरोप है कि उनसे कभी हस्ताक्षर नहीं कराया जाता है. बैक से फर्जी हस्ताक्षर के सहारे राशि की निकासी की जाती है. बीडीओ ने बताया कि वह शिकायत की बावत डीएम व डीइओ को विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे, ताकि विधि सम्मत कार्रवाई हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel