11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों ने संभाला शिक्षण-प्रबंधन का उतरदायित्व

छात्रों-शिक्षकों के बीच आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं

छात्रों-शिक्षकों के बीच आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं औरंगाबाद कार्यालय. शहर के विवेकानंद वीआइपी स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षण व प्रबंधन का दायित्व संभाला. शिक्षक की भूमिका में उन्होंने पूरे दिन विद्यालयी व्यवस्था की देख-रेख की. छात्रो ने ही प्राचार्य, प्रबंधक, शिक्षक, कोऑर्डिनेटर, पीआरओ की भूमिका निभायी. छात्र वर्ग संचालन, विद्यालय प्रशासन के गुर सीखे. इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों के बीच विविध खेल प्रतियोगियों का आयोजन किया गया. निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व व प्रबंधन कौशल विकसित करना है. इससे छात्रो में जिम्मेदारियों का बोध उत्पन्न होता है. प्राचार्य का दायित्व वर्ग दशम का छात्र प्रणव कुमार, उप प्राचार्य लामा फातिमा, कॉर्डिनेटर मोहित कुमार व तनु कुमारी, पीआरओ स्वीटी कुमारी शिक्षक की भूमिका अनिकेत कुमार, आरिषा तारिक, आकांक्षा कुमारी, ओम शर्मा, रवि कुमार, विवेक कुमार, प्रिंस कुमार, वैष्णवी कुमारी, अभिषेक कुमार, छोटी कुमारी, आयुष रंजन, काजल कुमारी आदि ने निभायी. बैडमिंटन में छात्रा सलोनी ने शिक्षक अमृता सिन्हा को चार अंक से पछाड़ा. दशम के छात्र मोहित ने कम्प्यूटर शिक्षक धीरज कुमार को तीन अंकों से पछाड़ा. उपप्रचार्या सूची कुमारी ने दशम की छात्रा सुप्रिया को दो अंकों से पछाड़ा वहीं शिक्षक अविनाश कुमार ने छात्र आर्यन को चार अंकों से और पीटीआइ ब्रजेश यादव ने छात्र बबलू को छह अंक पीछे छोड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel