13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्त भारत स्वस्थ समाज को एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं ने लिया संकल्प

नशामुक्त भारत स्वस्थ समाज को एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं ने लिया संकल्प

– एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक कटिहार एमजेएम महिला कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डॉ नील कुमारी के नेतृत्व मेे नशामुक्त भारत अभियान के रैली निकालकर निकाली गयी. इसके तहत स्वस्थ समाज को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. रैली एमजेएम महिला कॉलेज से निकलकर शहीद चौक होते हुए पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए पुन: कॉलेज परिसर में सम्पन्न हुआ. इस दौरान लोगों को नशा से होने वाली नुकसान से भी अवगत कराया गया. एनएसएस पदाधिकारी डॉ नीलम कुमारी ने बताया कि यह अभियान केवल सरकार की योजना नहीं है. यह एक चेतना है, एक ऐसी उम्मीद है कि हमारा भारत एक दिन पूरी तरह से नशामुक्त हो सके. नशा को लेकर बताया कि नशा किसी भी रूप में हो शराब, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू या किसी अन्य नशीली दवा के रूप में यह व्यक्ति की सोचने समझने की शक्ति को नष्ट कर देता है. नशे से शरीर बीमार पड़ता है. पढाई और कॅरियर चौपट हो जाती है. परिवार की खुशियां बिखर जाती है., समाज की नींव तक हिल जाती है. युवाओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. आज का युवा देश के भविष्य हैं. लेकिन जब युवा ही नशे में पड़ जा जाये तो देश का भविष्य कैसा होगा यह सोचनीय है. कॉलेज व विवि में पढ़ाई करनेवाले कई छात्र शुरू में कम नशा करते हैं. धीरे धीरे यह आदत और फिर लत बन जाती है. अंतत: यही लत उनके जीवन का सबसे बड़ा बोझ बन कर रह जाता है. इसका असर धीरे धीरे परिवार व समाज पर पड़ने लगता है. नशा से दूर रहने की अपील लोगों से की गयी. इस मौके पर एमजेएम महिला कॉलेज एनएसएस के छात्राएं व शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel