महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यानिकेतन विद्यालय, ऑक्सफोर्ड ऋषि मिशन विद्यालय को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया. विद्यालय के शिक्षकों को बुके, कलम, डायरी देकर स्वागत किया गया. शिक्षकों ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं, शिक्षक भवानी राय व सरोज कुमार पांडेय ने कहा कि गुरु-शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है. कहा कि छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करना ही शिक्षकों का उद्देश्य है. मौके पर राहुल मिश्रा, सुभम भगत, मनोज कुमार, पिंकी कुमारी, संदीप रविदास, गुंजन तिवारी, सन्नी तिवारी, हालीमा खातून, सफिदा खातून, सुतापा दत्ता, प्रियंका साहा, सिनिग्धा सिंह, बरणाली घोष, बबली साहा, निशा कर्मकार, अभिषेक गुप्ता, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

