मुजफ्फरपुर.
चुनाव के बाद मतों की गणना को लेकर बनाये गये स्ट्रांग रुम के पास स्वास्थ्य कैंप लगाए जायेंगे. यह कैंप एक दिन यानी 14 नवंबर को लगाया जायेगा. इसके लिए सिविल सर्जन ने टीम गठित की है. इसमें डॉक्टर के साथ पारा मेडिकल स्टॉफ व दो एंबुलेंस की तैनाती रहेगी. मेडिकल टीम में इमरजेंसी दवाओं का किट भी दिया गया है. किट में ओआरएस, जिंक, मेट्राेनिडाजाेल, एंटी एमिबिक, ओफ्लाॅक्सासीलिन, पेंटेराजाेल, डाईक्लाेमिन एचसीएल, एंटी एलेटिक मेडिसीन के अलावा बुखार, दर्द की दवा के साथ काॅर्टन, बैंडेज और ऑयाेडेक्स वायंटमेंट रखा गया हैं. सीएस ने बताया कि मेडिकल टीम तैनात रहेगी. अगर किसी को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आती है तो, उन्हें एसकेएमसीएच में रेफर किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

