सीतामढ़ी. दुर्गा पूजा के अवसर पर इस बार जिले के अलग-अलग पूजा पंडालों में उद्योग विभाग की ओर से स्टॉल लगाये जायेंगे. इन स्टॉलों में बिहार और भारत की विरासत से जुड़े हैंडमेड (हस्तनिर्मित) प्रोडक्ट्स और परंपरागत सामान प्रदर्शित किये जायेंगे. इससे न सिर्फ लोगों को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि स्थानीय कलाकारों और उद्यमियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक प्रिया भारती ने बताया कि पंडालों में बिहार और भारतीयता की विरासत एवं परंपरा के प्रदर्शनी के आधार पर तीन सर्वश्रेष्ठ पंडालों को पुरस्कार भी दिया जायेगा. प्रथम पुरस्कार रु0 25,000/-, द्वितीय पुरस्कार रु० 15,000/- एवं तृतीय पुरस्कार रु0 5,000/- रहेगा. जिले में शांतिनगर, पुनौराधाम मंदिर परिसर एवं स्टेशन परिसर पुपरी समेत तीन प्रमुख स्थानों पर स्टॉल लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

