बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार से दो बच्चों के साथ मां के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. वही इसकी लिखित शिकायत पीड़ित महिला के पिता मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसपट्टी गांव निवासी रामरतन साह ने थानाध्यक्ष बेलदौर से करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में इन्होंने बताया कि मेरी पुत्री बेलदौर बाजार स्थित अपने ससुराल से बीते गुरुवार के 10 बजे दिन से ही अपने दोनों बच्चों के साथ लापता है. जिसको लेकर काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं मिला. वही लापता महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. घटना के संबंध में इन्होंने बताया कि मेरी 26 वर्षीय पुत्री प्रियदर्शी कुमारी की शादी बेलदौर नगर पंचायत निवासी अनिल साह के पुत्र मनीष कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत हुई थी. दोनों पति-पत्नी करीब सात वर्ष तक सुखमय दांपत्य जीवन जी रहे थे. जबकि इसके एक वर्ष बाद दोनों पति-पत्नी के दाम्पत्य जीवन में खटास बढ़ने लगी. इसके कारण उसके पति द्वारा बार-बार मारपीट की जा रही थी. मारपीट करने के बाद कई बार पंचायत भी की गयी. पंचायत होने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. वही अपने दोनों बच्चे के साथ उसके गायब होने की खबर से पीड़िता के मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेद्र कुमार ने बताया कि सूचक द्वारा आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है